राजधानी रांची स्थित झारखंड मंत्रालय में विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव/ सचिव के साथ वित्तीय वर्ष 2024- 25 के बजट प्रावधानों से पृथक शुरू की गई| नई योजनाओं के अतिरिक्त दायित्वों की पूर्ति एवं वित्तीय वर्ष 2024- 25 के अनुपूरक बजट की तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के द्वारा किया गया| बैठक के उपरांत झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में और अधिक विकास की गति को तीव्रता लाने के लिए विभिन्न विभागों के साथ बैठक की प्रक्रिया सतत जारी रहेगी और इस बैठक में झारखंड का विकास को लेकर विचार विमर्श और समीक्षा किया जाएगा| हमारे द्वारा इस बैठक में निर्देशित किया गया है कि सरकार का गठन होते ही सभी विभाग के पदाधिकारी समय का सदुपयोग करते हुए सभी कामों को धरातल पर उतरने का लक्ष्य हो और समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए|
झारखंड मंत्रालय में विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव वर्ष 2024- 25 के बजट प्रावधानों से पृथक शुरू की
Read Time:1 Minute, 26 Second