इरफान अंसारी विभागीय सचिव और विभाग के अन्य अधिकारियों ने अस्पताल रिम्स का निरीक्षण

editor_jharkhand
0 0
Read Time:2 Minute, 18 Second

राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी विभागीय सचिव और विभाग के अन्य अधिकारियों ने राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स का निरीक्षण किया। रिम्स की व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार राज्य सरकार प्रयासरत रहा है। हेमंत सोरेन 2.0 की सरकार भी राज्य के इस अस्पताल को बेहतर करने की कोशिश में है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ एक बैठक कर रिम्स के साथ-साथ राज्य के अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं और सरकारी अस्पतालों को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाने का निर्देश अधिकारियों और विभागीय मंत्री को भी दिया है। इसी के तहत विभागीय मंत्री ने शुक्रवार को रिम्स का निरीक्षण किया और रिम्स की व्यवस्थाओं को भी देखा, इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को रिम्स में मूलभूत सुविधाओं को व्यवस्थित करने मरीज को कोई परेशानी न हो, इस दिशा में कदम उठाने की बात कही है। स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार ने मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विभाग राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों को दुरुस्त करने में जुट गई है। रिम्स अस्पताल भी आने वाले समय में बेहतर दिखेगा। स्वास्थ्य सचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही राजधानी रांची में और एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल की संरचना स्थापित की जाएगी। इसे लेकर जगह चिन्हित कर ली गई है। जल्द ही इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा.

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरमू बायपास रोड गौशाला कटिंग के पास अचानक स्कूटी में लगी आग

राजधानी रांची का vip मार्ग हरमू बायपास रोड रातू रोड चौक गौशाला कटिंग के पास जुपिटर स्कूटी में अचानक आग […]