Read Time:1 Minute, 9 Second
12 वर्षों के बाद सनातनी हिंदू रीति परंपरा अद्भुत संयोग पर आधारित प्रयागराज में पौष माह मे सूर्य मकर राशि में प्रवेश करने की तिथि के साथ मकर संक्रांति तिथि से ब्रह्म मुहूर्त में प्रथम शाही स्नान के साथ महाकुंभ मेले की शुरुआत हो चुकी है| इस शाही स्नान में जहां पूरे विश्व भर के साधु संत पतित पावन गंगा यमुना और सरस्वती नदी के त्रिवेणी संगम मे स्नान करके अपने समस्त जन्म के पापों से मुक्ति और विश्व कल्याण के लिए कामना कर रहे है| वही देश विदेश से आए हजारों की संख्या में आए आमजन भी काफी श्रद्धा पूर्वक भाव से प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ स्नान करते दिख रहे हैं| प्रयागराज का नजर पूरा भगवामय और भक्तिमय हो चला है|