Read Time:1 Minute, 11 Second
तमाड़ थाना क्षेत्र में बीते वर्ष 8 दिसम्बर को आघात अपराधियों द्वारा मधुकम प्लांट के सुपरवाइजर तुम्माला गंगाधर राव की हत्या कर दी गई थी। शव को बाइक के साथ कुएं में डाल दिया गया था। इस हत्याकांड का पुलिस ने उद्वेदन कर लिया है। टेक्निकल सेल की मदद से हत्यारों को गिरफ्तारी की गई है। जिसमें विवेक सिंह मुंडा,बिजय लोहार और सचिन मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इनकी गिरफ्तारी के लिए एटीएम ट्रांजैक्शन से सुराग मिला।वहीं मृतक सुपरवाइजर के आंध्र प्रदेश में रहने वाले भाई से भी इन अपराधियों द्वारा 20 लाख रुपए की डिमांड की गई थी। पुलिस इन्वेस्टिगेशन में साफ हुआ है कि लूटपाट के मकसद से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।