विस्थापन की समस्या के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने राज्य में चरणबद्ध रूप से कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विस्थापन के मुद्दे को लेकर आगामी 16 फरवरी को पार्टी की ओर से रांची में एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पार्टी के पदाधिकारीयो की आज एक महत्वपूर्ण बैठक भी हुई है। पूर्व सांसद ने कहा कि राज्य में लगभग 45 लाख लोगों का विस्थापन हुआ है जबकि प्रभावितों की संख्या एक करोड़ तक है। भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि विस्थापन और अदानी कंपनी को दिए गए कोल ब्लॉक को रद्द करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर विधानसभा के बजट सत्र के दौरान 24 फरवरी को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी विधानसभा मार्च करेगी। कार्यक्रम में राज्य के 24 जिलों से आए लगभग पच्चास हजार लोग शामिल होंगे। एक प्रश्न के उत्तर में भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा वर्ष दो हजार उन्नीस में विस्थापन आयोग का गठन करने की बात करने वाले हेमंत सोरेन दोबारा मुख्यमंत्री बने लेकिन इस दिशा में आजतक कदम नहीं बढ़ा रहे हैं।
विधानसभा के बजट सत्र के दौरान 24 फरवरी को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी विधानसभा मार्च करेगी

Read Time:1 Minute, 52 Second