महिला हॉकी इंडिया लीग में दिल्ली sg पाइपर्स और उड़ीसा वॉरियर के बीच मैच खेला गया मैच अवधि में दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया| दिल्ली की ओर से नवनीत कौर ने मैच के 28वे मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिला दी लेकिन उड़ीसा वॉरियर की एबी जेनसन ने 35वे मिनट में गोलकर टीम को बराबरी पर ला दिया| इसके बाद दोनों टीमों ने गोल करने के कई प्रयास किए पर सफलता नहीं मिली इसके बाद मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ| इसमें दिल्ली एसजी पाइपर की टीम ने तीन दो के अंतर से मैच में जीत दर्ज की| दिल्ली की कप्तान नवनीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया| नवनीत ने कहा कि आज हमारा आखिरी मैच था आज हम सोच कर आए थे कि अच्छा खेलना |


