Read Time:1 Minute, 18 Second
राजधानी रांची के किशोरगंज क्षेत्र रोड नंबर 3 के पंचमुखी हनुमत शिव मंदिर का 12 वा वार्षिक उत्सव सनातनी रीति से बेहद ही सात्विकता के साथ सादगी से मनाया गया वार्षिक उत्सव का शुरुआत मंदिर दरबार में स्थापित बाबा भोलेनाथ के विधिवत रुद्राभिषेक के साथ शुरुआत हुई वही रुद्राभिषेक के पश्चात भक्ति गीत का गायन किया गया | संध्या में बाबा भोलेनाथ और पंचमुखी हनुमान जी के प्रतिमा का आकर्षक रूप से श्रृंगार किया गया एवं श्रद्धालुओं के बीच बाबा भोलेनाथ और हनुमान जी का महा आरती भी की गई | महा आरती के पश्चात सु मधुर भक्ति भजनों का गायन गायक और गायिका कलाकार के द्वारा प्रस्तुत किया गया | पूरे मंदिर को फूलों से मनोरम रूप से सजाया गया एवं श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद कभी वितरण किया गया |