देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती समारोह का आयोजन देशभर में किया जा रहा है। इस कड़ी में झारखंड में भी उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर कार्यक्रमों की एक श्रृंखला तैयार की गई है। इस कड़ी में आगामी 15 फरवरी से 15 मार्च तक राज्य के सभी जिलों में अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के संबंध में रांची के विधायक सीपी सिंह ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विरासत सम्मेलन में वैसे लोगों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के साथ काम किया हो। उन्होंने बताया जिलों में आयोजित होने वाले सम्मेलन में उन लेखकों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व पर लेखन किया हो। विधायक सीपी सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई से जुड़े स्मृतियों को संलेख और डिजिटल रूप दिया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी रांची विधायक संवाददाता सम्मेलन
Read Time:1 Minute, 33 Second