भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 2023 में हुए पहले संस्करण की अपनी सफलता को दोहराया, जहां टीम की कप्तान शेफाली वर्मा थीं। अब दो साल बाद, भारतीय टीम ने निकी प्रसाद की कप्तानी में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
फाइनल में भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया और उन्हें महज 82 रन पर समेट दिया। इसके बाद गोंगाड़ी त्रिशा की विस्फोटक पारी की मदद से भारतीय टीम ने सिर्फ 11.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।
गोंगाड़ी त्रिशा ने फाइनल में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन विकेट लेने के अलावा नाबाद 44 रन भी बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया।
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान रेनेके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन यह फैसला उनके पक्ष में नहीं गया। पहले ओवर में ही सिमोन लॉरेन्स को पारुनिका सिसौदिया ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद चौथे ओवर में शबनम शकील ने जेम्मा बोथा को कमालिनी के हाथों कैच कराया। जेम्मा ने 16 रन बनाए। 20 रन पर तीसरा झटका आयुषी शुक्ला ने डायरा रामलकान को बोल्ड करके दिया, जो केवल तीन रन बना सकी।
इस शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने जीत हासिल की और लगातार दूसरी बार आईसीसी ट्रॉफी घर लाई।