रांची के मोराबादी मैदान में 7 फरवरी से 17 फरवरी के बीच 16वां इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाएगा। ट्रेड फेयर के प्रोजेक्ट चेयरमैन अमित शर्मा ने रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ट्रेड फेयर में थाईलैंड बांग्लादेश और अफगानिस्तान समेत 8 देश हिस्सा ले रहे हैं। इनके अलावा भारत के 15 राज्यों के हिस्सेदारी भी इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि मेले में लगभग 300 स्टाल लगाए जाएंगे। दिन के 11 से लेकर रात के 9 तक लोग ट्रेड फेयर का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में स्टार्टअप से जुड़े का स्टाल भी लगाए जाएंगे।


