दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित एयर शो में से एक एयरो इंडिया 2025 का आगाज हो गया है। यह शो बेंगलुरु के येलाहंका एयरफोर्स स्टेशन पर आयोजित किया जा रहा है और 14 फरवरी तक चलेगा।
आसमान में दिखी अभूतपूर्व कलाबाजियां
शो के पहले दिन तेजस मार्क 1ए ने हवा में 360° चक्कर लगाकर अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। वहीं, सुखोई SU-30 MKI ने भी हैरतअंगेज करतब दिखाए। भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम ने अपने बेहतरीन समन्वय से आसमान में तीन रंगों की शानदार छटा बिखेरी।
रक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन, दुनियाभर से शामिल हुए रक्षा प्रतिनिधि
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस 15वें एयरोस्पेस और रक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में 30 से अधिक देशों के रक्षा मंत्री या प्रतिनिधिऔर 43 देशों के वायुसेना प्रमुख एवं सचिव भाग ले रहे हैं।
शो में दिखेंगे अत्याधुनिक फाइटर जेट
इस बार के एयर शो में पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट भी शामिल किए गए हैं। अमेरिकी वायुसेना ने F-35 और रूस ने सुखोई SU-57 को प्रदर्शनी के लिए भेजा है, जिससे शो का स्तर और भी ऊंचा हो गया है।
बिजनेस और आम जनता के लिए अलग-अलग दिन
शो के पहले तीन दिन बिजनेस विजिटर्स के लिए निर्धारित हैं, जबकि आखिरी दो दिन आम जनता के लिए खुले रहेंगे, ताकि लोग इस रोमांचक एयर शो का प्रत्यक्ष अनुभव ले सकें।