सदर अस्पताल से अपहरण मामले का त्वरित खुलासा रांची जिला प्रशासन ने कर लिया

0 0
Read Time:1 Minute, 43 Second

विगत 18 फरवरी को राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना मे दर्ज दूध मु ही बच्ची का संबंधित थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल से अपहरण मामले का त्वरित खुलासा रांची जिला प्रशासन ने कर लिया है | इस बार रांची के सीनियर एसपी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन कर विस्तृत जानकारी दी | सीनियर एसपी ने बताया कि बच्ची अपहरण मामले में एक की गिरफ्तारी की गई है जो महिला है |आरोपी महिला पूनम तिर्की नरकोपी गांव की रहने वाली है | आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया है कि वह अपने गांव नर्कोपी में ग्रामीण को 9 माह पहले ही खुद की गर्भवती होने की बात बताई थी इसके बाद वह लिविंग रिलेशन मे पहन टोली में रह रही थी | 9 महीने जब पूरे होने लगे तब आरोपी ने नवजात शिशु की तलाश शुरू की उसे यकीन था कि अस्पताल में वह नवजात शिशु की चोरी कर लेगी | इसी बीच आरोपी महिला ने 17 फरवरी को सदर अस्पताल से एक बच्चे को अगवा कर उसे पहन टोली स्थित एक किराए के मकान में ले कर रखी थी | पुलिस ने जब जांच की और गांव के लोगों से पूछताछ की तब पुलिस को आरोपी महिला के बारे में जानकारी मिली और बच्चों को पहन टोली से बरामद कर लिया गया |

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *