Read Time:1 Minute, 2 Second
शुक्रवार को JDA का एक प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने आश्वाशन दिया कि इस भीषण आपदा में JDA अपना पूरा समर्थन करेगी। सदस्यों की तरफ से JDA की तरफ से एक लाख रुपये की सहयोग राशि आपदा प्रबंधन FUND में भी जमा किया गया है।
मंत्री बन्ना गुप्ता ने वीडियो कॉल से कोरेनटाईन में रह रहे PG DOCTORS से बात की एवं उनका मनोबल बढ़ाया। मंत्री ने अपना पूरा सहयोग देने का हमें भरोसा दिया। प्रतिनिधि मंडल में डॉ अजित कुमार, डॉ सुरेंद्र, डॉ पल्लवित, डॉ अनितेश गुप्ता, डॉ यूसुफ अहमद, डॉ मकबूल अंसारी, डॉ गजेंद्र नायक सहित अन्य उपस्थित थे।