षष्ठम् झारखंड विधानसभा के द्वितीय (बजट) सत्र के तीसरे दिन, माननीय वित्त मंत्री ने 5508 करोड़ रुपये का तीसरा अनुपूरक बजट सदन में पेश किया। अध्यक्ष महोदय, मैं भारत का संविधान के अनुच्छेद- 151 (2) के अनुसरण में, भारत का नियंत्रक-महालेखापरीक्षक का “झारखण्ड राज्य का वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वित्त लेखे भाग -। एवं ।। तथा विनियोग लेखे से संबंधित लेखा परीक्षा प्रतिवेदन”,”झारखण्ड में सार्वजनिक स्वास्थ्य अवसंरचना और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन पर निष्पादन लेखा परीक्षा प्रतिवेदन एवं भवन एवं सनिर्माण कर्मकारों के कल्याण पर प्रतिवेदन” जिसे विधान सभा के समक्ष रखने हेतु भारत सरकार के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक ने माननीय राज्यपाल महोदय के पास भेजा है, को सदन पटल पर रखता हूँ। झारखण्ड विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन के नियम 238 के उपबंध के अनुसार लोक लेखा समिति का प्रतिवेदन यथा समय सदन में उपस्थापित किया जायेगा। मैं प्रस्ताव करता हूँ कि “विधान सभा के समक्ष रखे जाने के पश्चात् और उन पर लोक लेखा समिति द्वारा परिनिरीक्षण किये जाने के पूर्व यह जनता में बिक्री के लिए प्राप्य हो”।
माननीय वित्त मंत्री ने 5508 करोड़ रुपये का तीसरा अनुपूरक बजट सदन में पेश किया

Read Time:1 Minute, 49 Second