JLR इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 (FY25) में अपने 17 साल के सफर की अब तक की सबसे बेहतरीन सालाना बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने 6,183 रिटेल यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री की, जो कि पिछले साल की तुलना में 40% अधिक है। वहीं, थोक बिक्री (wholesale) 6,266 यूनिट्स रही, जो 39% की साल-दर-साल वृद्धि को दर्शाती है।
Q4 FY25 में भी JLR इंडिया ने अपनी अब तक की सबसे ऊंची तिमाही बिक्री दर्ज की —
- 1,793 रिटेल यूनिट्स (110% की ग्रोथ)
- 1,710 होलसेल यूनिट्स (118% की ग्रोथ)
🚗 डिफेंडर सबसे ज़्यादा बिकने वाला मॉडल
कंपनी के अनुसार, Defender रहा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल, जिसमें FY25 में 90% की वृद्धि दर्ज की गई। उसके बाद लोकल मैन्युफैक्चर किए गए Range Rover और Range Rover Sport की बिक्री में क्रमशः 72% और 42% की ग्रोथ देखी गई।
🗣️ मैनेजिंग डायरेक्टर राजन अम्बा का बयान
JLR इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजन अम्बा ने इस उपलब्धि पर कहा —
“हमें गर्व है कि FY25 में हमने अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लग्ज़री कार इंडस्ट्री की तुलना में JLR इंडिया ने 40% ग्रोथ के साथ बाज़ार को पीछे छोड़ा है। यह सफलता हमारे मजबूत ब्रांड्स, ‘कस्टमर लव’ पर फोकस और बेहतरीन डिज़ाइन, क्षमताओं और लक्ज़री से भरपूर प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का प्रमाण है।”
उन्होंने आगे कहा —
“लोकली मैन्युफैक्चर किए गए Range Rover और Range Rover Sport हमारी ग्रोथ के मुख्य इंजन रहे हैं, जबकि Defender ने अपनी श्रेणी में लीडरशिप बनाए रखी है। भारत और यूके की हमारी टीमों और रिटेल पार्टनर्स का समर्थन इस सफलता की नींव रहा है। FY26 में भी हम खास प्रोडक्ट्स और बेमिसाल ग्राहक अनुभव के साथ इस रफ्तार को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”