भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या जमीन विवाद की वजह से अंजाम दी गई थी. इस मामले में रांची पुलिस ने अहम कामयाबी हासिल करते हुए फरार चल रहे शूटर अमन सहित कुल पांच अपराधी को गिरफ्तार किया है. डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि चामगुरु के लगभग 10 एकड़ की जमीन विवाद में भाजपा नेता अनिल टाइगर की सुपारी देकर हत्या कराई गई थी. दरअसल मृतक अनिल टाइगर ने प्रति डिसमिल 50 हजार रुपए की मांग की थी. जिसको लेकर कई बार जमीन कारोबारी के साथ विवाद भी हो चुका था. हत्या का मास्टरमाइंड जमीन कारोबारी देवव्रत सहदेव ने कोलकाता में बैठे सूरज सिन्हा को हत्या को लेकर सुपारी दी थी. फिलहाल जमीन कारोबारी हत्या का मास्टरमाइंड देवव्रत सहदेव और सूरज सिन्हा पुलिस के गिरफ्त से बाहर है पुलिस लगातार गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
रांची पुलिस ने भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या की खुलासा, जमीन विवाद में कराई गई हत्या

Read Time:1 Minute, 22 Second