Nissan जल्द ला रही है दो नई कारें, इस साल होगा लॉन्च — SUV और MPV का टीज़र जारी

editor_jharkhand
0 0
Read Time:2 Minute, 45 Second

Nissan Motor India ने भारतीय बाज़ार के लिए अपनी दो नई अपकमिंग कारों का आधिकारिक टीज़र जारी कर दिया है। हालांकि टीज़र में गाड़ियों की पूरी झलक नहीं दिखाई गई है, लेकिन कुछ अहम डिज़ाइन डीटेल्स ज़रूर सामने आई हैं। जानकारी के मुताबिक, ये C-सिगमेंट SUV और MPVCMF-A प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएंगी, जिस पर Renault Duster भी बनी है। दोनों गाड़ियों का निर्माण Renault-Nissan Alliance के चेन्नई प्लांट में होगा।

📢 क्या है टीज़र में खास?

टीज़र वीडियो में दोनों गाड़ियों की डिजाइन का पूरा खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन कुछ एलिमेंट्स ज़रूर दिखे हैं:

  • SUV में L-शेप LED DRLs होंगे, जो एक क्रोम स्ट्रिप से जुड़े होंगे।
  • हॉरिजॉन्टली स्लैटेड ग्रिल में बीच में Nissan लोगो और क्रोम बार्स मिलेंगी।
  • नया फ्रंट बंपर, C-शेप सिल्वर क्लैडिंग और स्लिम हेडलाइट्स इसे मस्कुलर लुक देंगे।

वहीं, MPV में भी

  • बड़ी हेडलाइट्स के साथ दोनों तरफ DRLs होंगे।
  • फ्रंट पर मैसिव ग्रिल और बंपर के लोअर साइड पर C-शेप सिल्वर प्लेट्स मिलेंगी।

⚙️ संभावित इंजन स्पेसिफिकेशन

  • SUV में 1.3L टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा। ये इंजन करीब 154 bhp पावर और 250 Nm टॉर्क जनरेट करेगा।
  • वहीं, MPV में 1.0L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है।

🆚 किससे होगा मुकाबला?

आने वाली Nissan SUV का मुकाबला भारतीय बाज़ार में Hyundai Creta, Maruti Suzuki Grand Vitara, Honda Elevate जैसी गाड़ियों से होगा। इसके अलावा कंपनी अपनी Magnite और X-Trail को भी नए अवतार में लाने की तैयारी में है।

लॉन्च डेट की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन टीज़र के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों गाड़ियां इसी साल भारतीय सड़कों पर दिखाई देंगी।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Motorola Edge 70: डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का खुलासा, मिल सकता है Dimensity 7000 सीरीज़ चिपसेट

Motorola ने हाल ही में Edge 60 सीरीज़ को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था और अब महज कुछ ही दिनों बाद, […]