Read Time:1 Minute, 0 Second
वनवासी कल्याण केंद्र ने झारखण्ड मे पेशा क़ानून लागू करने की मांग की है। इसी को लेकर आज वनवासी कल्याण केंद्र की ओर से एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई। केंद्र के सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि इस क़ानून को लागू करने को लेकर सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। प्रेस वार्ता मे मौजूद केंद्र के संयोजक संदीप उरांव ने कहा कि पेशा क़ानून लागू नहीं होने से यहाँ के जल, जंगल और आदिवासी सभ्यता की क्षति हो रहीं है।वहीं, केंद्र के प्रान्त संगठन मंत्री सुनील मरांडी ने मांग की कि सरकार ने इससे सम्बंधित जो ड्राफ्ट तैयार किया है, वह जल्द से जल्द लागू हो।