Read Time:50 Second
16 हुए वित्त आयोग की टीम 28 को झारखंड आ रही है | इस संबंध में आयोग ने चार मुख्य बिंदुओं पर झारखंड के अधिकारियों और सरकार के लोगों से बातचीत करने के लिए एजेंडा दिया है वित्त मंत्री ने बताया कि उन विषय पर बात करने के लिए आज बैठक रखी गई थी | उन्होंने कहा कि हमने अधिकारियों से कहा है कि राज्य की प्राथमिकताओं जैसे जल कृषि शिक्षा स्वास्थ्य जैसे विभागों की प्राथमिकताओं को तय करते हुए वित्त आयोग के सामने अपनी बातों को रखने का प्रयास किया जाए|