पत्नी और प्रेमी का खौफनाक षड्यंत्र, पति की बेरहमी से हत्या

पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की चाकू मारकर हत्या करवा दी। जिसका रांची पुलिस ने उद्वेदन किया है घटना 19 मई को कांके थाना क्षेत्र के सर्वोदयनगर रोड नंबर 8 में हुई थी |अज्ञात हमलावर ने रमेश उरांव नामक व्यक्ति को उसके ही घर में चाकू घोंपकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान रिम्स मौत हो गई। रांची एसएसपी ने बताया कि इस जघन्य हत्या की साज़िश में मृतक की पत्नी तनु लकड़ा और शाहिद का साथी सतीश बैठा भी शामिल थे। फिलहाल, मामले की गहराई से जांच की जा रही है और अन्य पहलुओं पर अनुसंधान जारी है। एक दिल दहला देने वाली कहानी, जहाँ प्यार में पागल प्रेमियों ने एक मासूम की जान ले ली। मामले पर रांची एस एस पी ने कहा कानून अपना काम करेगा और दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा मिलेगी।

Leave a Reply