Read Time:45 Second
राजधानी रांची स्थित रांची पहाड़ी मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार बाबा भोलेनाथ के जल अर्पण दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ देखी गई| अहले सुबह से ही मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में बाबा के जल अर्पण और दर्शन के लिए भक्त लाइन में संयमित रूप से कतार बद होकर बाबा भोलेनाथ के जयकारों के साथ आतुर दिखे| विशेष तौर पर महिलाएं मन में मनोवांछित कामना लिए अरघा सिस्टम के माध्यम से पूजन अर्चन करती दिखी|