जमीन को लेकर बवाल, भीड़ का पुलिस पर हमला

admin

कांके नगड़ी में जमीन विवाद को लेकर हुई फायरिंग के बाद हिंसक झड़प में कांके थाना प्रभारी विनय कुमार सहित 4 लोग घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार एक स्कॉर्पियो वाहन में सवार होकर कुछ लोग जमीन की मापी के लिए नगड़ी स्थित लॉ यूनिवर्सिटी के समीप नगड़ी चौरा, गांव पहुंचे थे।

0 0
Read Time:1 Minute, 51 Second

कांके नगड़ी में जमीन विवाद को लेकर हुई फायरिंग के बाद हिंसक झड़प में कांके थाना प्रभारी विनय कुमार सहित 4 लोग घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार एक स्कॉर्पियो वाहन में सवार होकर कुछ लोग जमीन की मापी के लिए नगड़ी स्थित लॉ यूनिवर्सिटी के समीप नगड़ी चौरा, गांव पहुंचे थे। मापी के विवाद को लेकर ही एक पक्ष के द्वारा गांव के ही एक युवक पर गोली चला दी गई। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और जमीन की मापी करने आए युवकों पर पथराव शुरू कर दिया उनके वाहन को तहस-नहस कर दिया।

दोनों युवकों को भीड़ बेरहमी से पीटने लगी, तभी इसकी जानकारी कांके पुलिस को मिल गई। आनन-फानन में जब पुलिस मौके पर पहुंची आक्रोशित ग्रामीणों ने उन पर ही हमला बोल दिया। देखते ही देखते पुलिस के वाहन को पत्थरों से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। थाना प्रभारी ग्रामीणों को समझाने की कोशिश करते रहे लेकिन ग्रामीणों ने उन पर भी पत्थरबाजी कर दी। इस दौरान थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह और उनका बॉडीगार्ड घायल हो गए। कंट्रोल रूम में सूचना मिलने के बाद तुरंत इलाके में अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजा गया और पुलिस पार्टी ने बल प्रयोग कर ग्रामीणों को खदेड़ा।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरते महिला ने बताई प्रसव पीड़ा की बात, PMCH में दी पुत्र को जन्म

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर घोषित लॉक डाउन में श्रमिकों को विभिन्न राज्यों से झारखंड लाए जाने का सिलसिला जारी है। इसी दौरान शनिवार-रविवार की रात्रि करीब 2 बजे रायगढ़/ पनवेल (महाराष्ट्र) से 1600 प्रवासियों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से डालनगंज रेलवे स्टेशन लाया गया।