वित्तीय वर्ष 2019-20 का होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए रविवार 31 मई को भी रांची नगर निगम व डोरंडा स्थित जन सुविधा केंद्र खुला है। ज्ञात हो कि लॉक डाउन को देखते हुए राज्य सरकार ने ब्याज में छूट के साथ वित्तीय वर्ष 2019-20 का होल्डिंग टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 31 मई कर दी थी। टैक्स जमा कराने आए लोगों को स्पेशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। वहीं टैक्स का भुगतान ऑनलाइन भी कर सकेंगे। इसके लिए निगम की वेबसाइट www.ranchi-municipal.com पर जाना होगा।
निगम ने टैक्स माफी का प्रस्ताव 24 मई को हुए नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में लिया था। बैठक में निगम द्वारा प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया था कि 1000 वर्ग फीट से कम के मकानों का होल्डिंग टैक्स एक वर्ष के लिए पूरी तरह से माफ किया जाएगा। वहीं एक हजार वर्गफीट से बड़े मकानों का 50% ही होल्डिंग टैक्स लिया जाएगा। हालांकि निगम के प्रस्ताव पर सरकार द्वारा किसी प्रकार का फैसला नहीं लिया गया है।