झारखंड हाईकोर्ट में आज मंगलवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय (जेएसएससी सीजीएल) परीक्षा पेपर लीक मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच कराने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई| सुनवाई के दौरान झारखंड हाईकोर्ट ने सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का परीक्षाफल प्रकाशन करने पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है| अदालत ने कहा है कि जब तक कोर्ट आदेश नहीं देता, तब तक रिजल्ट जारी ना किया जाये| मंगलवार को अदालत ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक होने के संबंध में दर्ज शिकायत पर परीक्षा संचालन अधिनियम 2023 के तहत पुलिस एफआईआर दर्ज करें और अनुसंधान कर रिपोर्ट दें| इस संबंध में राजेश कुमार की ओर से जनहित याचिका दायर की गयी है. इस मामले की अगली सुनवाई अब 22 जनवरी 2025 को होगी| JSSC की ओर से अधिवक्ता संजोय पिपरवाल और प्रिंस कुमार ने बहस की| प्रार्थियों की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार ने बहस की|
हाईकोर्ट ने JSSC-CGL परीक्षा का रिजल्ट जारी करने पर लगाई रोक
![](https://johaarjharkhand.com/wp-content/uploads/2024/12/तबहदहब-min.jpg.webp)
Read Time:1 Minute, 39 Second