रांची पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया

रांची पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उसके एक सहयोगी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले दिनों 7 और 8 जनवरी की मध्य रात्रि को रांची जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित एक क्रशर में उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का एरिया कमांडर के द्वारा आग लगा दिया गया था और धमकी भरा पत्र छोड़ा गया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एरिया कमांडर संजीत दास और उसके तकनीकी सहयोगी मणि कुमार को गिरफ्तार किया है। घटना स्थल से एक पिस्टल, गोली, लैपटॉप और मोबाइल बरामद किया गया है।

Leave a Reply