Read Time:1 Minute, 21 Second
झारखंड में शुरू हुई राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना, 5 लाख तक फ्री इलाज, योजना के तहत राज्य कर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना की लांचिंग राज्य कर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ झारखंड विधानसभा के सभागार से किया गया | इस योजना के तहत राज्य कर्मियों के अलावा पेंशनरों, विधानसभा के सदस्यों, पूर्व सदस्यों, विश्वविद्यालय शिक्षकों एवं कर्मियों आदि का पांच लाख रुपये तक का बीमा होगा। गंभीर बीमारियों की स्थिति में कुल 10 लाख रुपये तक चिकित्सा व्यय का वहन किया जाएगा। वही कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर किया | कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी , श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव के अलावे विभागीय सचिव मौजूद रहे |