राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने रांची के सिरम टोली फ्लाई ओवर रैंप विवाद से जुड़े मुद्दे पर संज्ञान लिया है| इस संबंध में आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने आज सिरम टोली सरना स्थल का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से इस मुद्दे पर बातचीत की| मौके पर राज्य की पूर्व मंत्री गीता श्री उरांव और बीजेपी की आरती कुजूर समेत बड़ी संख्या में सरना समाज के लोग और स्थानीय लोग मौजूद थे| राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग कि सदस्य को अपने बीच पाकर लोगों ने भी रैंप विवाद से जुड़े सभी पहलुओं को विस्तार से सबके सामने रखा| इस संबंध में आयोग की सदस्य आशा लकड़ा और सरकार के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली थी जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गई | सरना स्थल पर पत्रकारों से बातचीत में आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने कहा कि यह काफी गंभीर मुद्दा है | आने वाले दो-तीन दिनों में इस मुद्दे पर राज्य सरकार से बातचीत होगी| आशा लकड़ा ने कहा कि सामान्य दिन में जब लोगों को सरना स्थल आने-जाने में रैंप की वजह से दिक्कत हो रही है |ऐसे में सरहुल के दौरान बड़ी संख्या में लोग कैसे जुलूस में शामिल हो सकते हैं|


