राष्ट्रीय युवा शक्ति के द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच में आज 11वीं दिन करीब 700 से 800 लोगों के बीच में खाना खिलाया गया। शनिवार को राष्ट्रीय युवा शक्ति के द्वारा न्यू मार्केट रातू रोड, चूना भट्ठा, मधु कम, लायंस क्लब रोड नंबर 5, 6, पहाड़ी टोला मैं 300 लोगों को एवं जगह-जगह जरूरतमंदों को वहां जाकर 100 व्यक्तियों को खाना खिलाया गया। गुरुवार से प्रत्येक दिन 700 से 800 लोगों को खाना खिलाया जा रहा है।
राष्ट्रीय युवा शक्ति के द्वारा न्यू मार्केट रातू रोड चलाए जा रहे गरीबों की दुकान पर निशुल्क भोजन वितरण किया गया।
बता दें कि प्रतिदिन गरीबों के लिए यहां दो वक्त का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उत्तम यादव का कहना है कि गरीबों की दुकान पर ऐसे बच्चों का आना, और आकर भोजन प्राप्त करता देख हमारी सारी मेहनता का कष्ट समाप्त हो जाती है। उन्होंने बताया कि इन बच्चों को खाता देखकर लगता है कि मेरे बच्चों ने भी खाना खा लिया। राष्ट्रीय युवा शक्ति का प्रयास है कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे ना भूखा सोए। शाम के समय में एक टीम न्यू मार्केट पर गरीबों की दुकान पर और दूसरी टीम शहर में जगह-जगह घूमकर जरूरतमंद लोगों के बीच में खाना वितरण करने का काम करते हैं और यह प्रयास लगातार चलता रहेगा जब तक लॉक डाउन खत्म नहीं हो जाती। तब तक लोगों की सेवा में पूरा राष्ट्रीय युवा शक्ति परिवार के लोग लगे रहेंगे जगह-जगह जाकर लोगों की सेवा करते रहेंगे।