प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आगामी 11 जून को रांची में अनुसूचित जाति विभाग की महत्वपूर्ण बैठक सुनिश्चित की गई है। बैठक के संबंध में राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू, सह प्रभारी डॉक्टर बेला प्रसाद, अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत सभी राष्ट्रीय नेताओं का मानना है कि झारखंड में अनुसूचित जाति सहित जनजाति पिछड़ी जाति और अल्पसंख्यक समाज के सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार होना चाहिए। राज्य के वित्त मंत्री ने कहा कि इसी परिप्रेक्ष्य में रांची में अनुसूचित जाति के वरिष्ठ नेताओं के साथ 11 जून को बैठक होगी। उन्होंने कहा कि वह अपील करते हैं कि नए विधानसभा और हाईकोर्ट परिसर में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित हो। इसके साथ ही रांची में अनुसूचित जाति के लिए छात्रावास बनाया जाए। वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि राज्य के अलग-अलग जिलों रहने वाले अनुसूचित जाति के युवक और युवतियां को रांची में रहकर पढ़ने की सुविधा मिले इसके लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त छात्रावास बनाया जाना चाहिए।
Tags: Bela Prasad, Congress, Dr Bhimrao Ambedkar, Malikaarjun Khagade, Radha Krishna Kishore, rahul gandhi, Rajendra Paal Gautam, Raju


