रांची पुलिस ने पिछले 18 जुलाई को अरगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई लूट कांड का खुलासा कर दिया है। डीआईजी सह रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 18 जुलाई को ई रिक्शा मोबाइल और नगद लूट कांड का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान लूट गए मोबाइल और ई रिक्शा को बरामद कर लिया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में एक गैरेज का भी खुलासा किया गया है जहां से अतिरिक्त 8 ई रिक्शा बरामद किए गए हैं। आपराधिक वारदात को अंजाम देने के फिराक में हथियार लेकर घूम रहे अपराधी पवन नाग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खरसीदाग ओपी क्षेत्र से इसकी गिरफ्तारी की गई है। अपराधी के द्वारा रोड क्राइम करने की योजना बनाई जा रही थी। उसके पास से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस , मोबाइल फोन और बाइक बरामद किए गए। आरोपी पूर्व में भी तुपुदाना ओपी क्षेत्र में गैंगरेप के केस में जेल जा चुका है।
18 जुलाई को अरगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई लूट कांड का खुलासा कर दिया

Read Time:1 Minute, 36 Second