रिम्स के माईक्रोबायोलॉजी विभाग को 4 दिन के लिए बंद किया गया

admin

रिम्स का लैब टेक्नीशियन का कोरोना संक्रमित होने के बाद रिम्स के माईक्रोबायोलॉजी विभाग को 4 दिन तक बंद किया गया है। लैब टेक्नीशियन के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद आईसीएमआर ने विभाग को बंद करने का निर्देश दिया है। फिलहाल 4 दिनों तक रिम्स के बजाए इटकी के टीवी सेंटर में जांच किया जायेगा।

0 0
Read Time:1 Minute, 56 Second

रिम्स का लैब टेक्नीशियन का कोरोना संक्रमित होने के बाद रिम्स के माईक्रोबायोलॉजी विभाग को 4 दिन तक बंद किया गया है। लैब टेक्नीशियन के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद आईसीएमआर ने विभाग को बंद करने का निर्देश दिया है। फिलहाल 4 दिनों तक रिम्स के बजाए इटकी के टीवी सेंटर में जांच किया जायेगा।

ज्ञात हो कि लैब टेक्नीशियन से पहले भी रिम्स के प्रसूती विभाग में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी। डॉ उमेश प्रसाद की यूनिट में भी भर्ती एक महिला कोरोना संक्रमित मिली थी। लैब टेक्नीशियन के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद टेक्नीशियन ने अपनी मांगों को लेकर रिम्स के सामने विरोध-प्रदर्शन किया। लैब टेक्नीशियन का कहना है कि जिला प्रशासन और प्रबंधन द्वारा बरती जा रही लापरवाही के कारण ही माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कार्यरत लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव हो गया। उनका आरोप है कि माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कार्यरत सभी लैब टेक्नीशियन को सुरक्षा कीट नहीं दिए जा रहे हैं। न ही उन्हें घर के बाहर रहने के लिए होटलों में क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था की गई है। काम करने के बाद उन्हें अपने परिवार के साथ रहना पड़ता है। इससे उनका परिवार असुरक्षित है।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मोदी सरकार ने दो हफ्तों के लिए बढ़ाया लॉकडाउन, 17 मई तक रहेगा जारी

देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। जिसकी अधिसूचना गृह मंत्रालय भारत सरकार के तरफ़ से जारी कर दी गयी है।