लॉकडाउन के निर्देशों का सख्ती से पालन करें: हेमन्त सोरेन

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि सामाजिक सहयोग से हम कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम कर उससे लड़ सकते हैं। सभी से आग्रह है। लॉकडाउन के निर्देशों का सख्ती से पालन करें। जरूरी सामान खरीदने के लिए ही घर से बाहर निकलें। घर में रहकर हम सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे तो सभी को मदद मिलेगी।

उधर पंजाब से आयी खबर के मुताबिक़ पूरे पंजाब में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कोरोना रोकने के लिए लगाए गए लाॅकडाउन को आम जनता नहीं मान रहे थे, इसलिए पंजाब सरकार को कुल 3 करोड़ आबादी वाले सभी 22 जिलों में कर्फ्यू लगाना पड़ा।

Leave a Reply