Read Time:1 Minute, 15 Second
झारखण्ड समेत पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में हर रोज इजाफा हो रहा है। अब तक देश में 7400 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना वायरस के कहर से निपटने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू है। हालांकि इस लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं, इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फैसला ले सकते हैं।
कोरोना संकट को देखते हुए 24 मार्च को देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया था। 25 मार्च से शुरू हुए देशव्यापी लॉकडाउन का आखिरी दिन 14 अप्रैल है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में देश में लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं, इस पर फैसला हो सकता है।