लॉकडाउन के नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी पर रियायतों को लिया जाएगा वापस: मुख्यमंत्री

admin

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि लॉकडाउन में आज से बेहत सख्त शर्तों के साथ कुछ जरुरी सेवाओं में छूट दी जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा जारी गाइलाइन के तहत ही झारखंड में भी रियायतें दी जा रही हैं, लेकिन इस राज्य की भी अपनी कुछ समस्याएं और जरुरतें हैं।

1 0
Read Time:2 Minute, 46 Second

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि लॉकडाउन में आज से बेहत सख्त शर्तों के साथ कुछ जरुरी सेवाओं में छूट दी जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा जारी गाइलाइन के तहत ही झारखंड में भी रियायतें दी जा रही हैं, लेकिन इस राज्य की भी अपनी कुछ समस्याएं और जरुरतें हैं। इसकी समीक्षा कर राज्य सरकार उचित कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री आज कोरोना महामारी की रोकथाम, बचाव औऱ इलाज तथा लॉकडाउन को लेकर वित्त, वाणिज्यकर एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री रामेश्वर उरांव, ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री आलमगीर आलम, स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री श्री बन्ना गुप्ता और कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री श्री बादल के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर लॉक डाउन के तहत कुछ सेवाओं में दी गई छूट में नियमों की अनदेखी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होता है तो तुरंत रियायतों को वापस ले लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में कोरोना वायरस के बढ़ रहे संक्रमण के खतरे को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है और इसे रोकने के लिए सभी एहतियात कदम उठाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉक डाउन के तहत कुछ सेवाओं में सशर्त छूट दी जा रही है। इसका उल्लंघन नहीं हो, इसकी निगरानी करने का निर्देश अधिकारियों को दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि लॉक डाउन में दी जाने वाली रियायतों का असर एक-दो दिनों के अंदर देखने को मिलने लगेगा. इसके बाद सरकार इसकी समीक्षा कर निर्णय लेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य मे चार कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इन्हें मैं शुभकामनाएं देता हूं। वे स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें, यही कामना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में यह जीत काफी अहम है। अब इस वैश्विक महामारी से हम और मजबूती से लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इतिहास में पहली बार अमेरिकी तेल की कीमत $0 प्रति बैरल से नीचे लुढ़का

अमेरिकी क्रूड सोमवार को धराशायी हो गया। सोमवार को अपने निचले स्तर पर $0 से $ -1.43 से नीचे गिर गया। 1983 में हुए तेल वायदा कारोबार के बाद न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज अपने सबसे कमजोर स्तर पर पहुँचा है।