स्थिति नियंत्रित रही तो 15 जून से खोले जाएंगे झारखण्ड के सरकारी स्कूल

admin

झारखंड के सरकारी स्कूल 15 जून से खोले जा सकते है। हालांकि इसपर अभी आधिकारिक मुहर नही लगी है। फिलहाल शिक्षा विभाग (Education Department) ने विकल्प के तौर पर डिजिटल क्लासेज की व्यवस्था की है। कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन बढ़ता जा रहा है। लिहाजा नये सत्र की अवधि को सीमित करने के साथ-साथ सिलेबस को कम करने पर विभाग विचार कर रहा है। ऐसा छात्रों की परेशानी को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। संभावना है कि नौ महीने का सत्र रखकर छात्रों को सीमित पाठ्यक्रम उपलब्ध कराया जाए।

2 0
Read Time:2 Minute, 27 Second

झारखण्ड के सरकारी स्कूल 15 जून से खोले जा सकते है। हालांकि इसपर अभी आधिकारिक मुहर नही लगी है। फिलहाल शिक्षा विभाग (Education Department) ने विकल्प के तौर पर डिजिटल क्लासेज की व्यवस्था की है। कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन बढ़ता जा रहा है। लिहाजा नये सत्र की अवधि को सीमित करने के साथ-साथ सिलेबस को कम करने पर विभाग विचार कर रहा है। ऐसा छात्रों की परेशानी को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। संभावना है कि नौ महीने का सत्र रखकर छात्रों को सीमित पाठ्यक्रम उपलब्ध कराया जाए।

सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए किताबें छप चुकी हैं। स्कूल खुलने पर शिक्षा विभाग इन्हें बच्चों को मुहैया करायेगा। हालांकि किताबों के सिलेबस को कम कर बच्चों को पढ़ाया जाएगा। इस बार गर्मी छुट्टी भी कोरोना बंदी में ही बीतेगी। सरकारी विद्यालयों में इस बार 18 मई से 09 जून तक गर्मी छुट्टी निर्धारित है। इस अवधि में यानी 20 मई से स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू कराने की तैयारी है। वहीं 15 जून से सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो स्कूलों में पढ़ाई शुरू होगी।

केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय मंगलवार को इस पर समीक्षा करेगा। इस समीक्षा बैठक में राज्यों के शिक्षा विभाग के सचिव और विभागीय मंत्रियों वीडियो कान्फ्रेंसिंग से हिस्सा लेंगे। इस दौरान कोरोना बंदी के बाद स्कूलों में पठन-पाठन को लेकर पॉलिसी बनाने पर विचार होगा। शिक्षा सचिव एपी सिंह की माने तो सबकुछ निर्भर करेगा 3 मई के बाद लॉकडाउन की स्थिति पर। उसके बाद राज्य सरकार के निर्देश पर विभाग आगे के लिए फैसला लेगा।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री ने संताल परगना के सांसदों और विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की

मुख्यमंत्री ने संताल परगना के सांसद एवं विधायकों से उनके क्षेत्रों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के नियंत्रण के उपायों पर विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने संताल परगना के सांसदों एवं विधायकों से कहा कि सभी जनप्रतिनिधि इस बात का ध्यान रखें कि उनके क्षेत्रों में लॉकडाउन सख्ती से लागू हो।