उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि लॉक डाउन के वजह से बहुत से असहाय, निर्धन एवं गरीब लोग प्रभावित हुए हैं। ऐसे में उनके सहयोग हेतु प्रशासन द्वारा लगातार आवश्यक कार्य किया जा रहें है। इसके अलावा समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों एवं संस्थानों द्वारा भी आगे आकर अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज स्वामी सत्यानंद सरस्वती द्वारा स्थापित रिखियापीठ, शिवानंद आश्रम एवं शिवानंद मठ, देवघर के द्वारा जिला प्रशासन, देवघर को मेडिकल टीम के लिए पी पी ई किट, क्वारांटाइन सेन्टर के लिए मेडिकल किट एवं जन मानस के मूलभूत जरूरत के लिए फूड पैकेट्स की एक बड़ी मात्रा उपलब्ध कराई गयी है एवं कहा गया है कि रिखिया पीठ की ओर से आगे भी यथासंभव कोरोना पीड़ितों के सहयोगार्थ इस मुहिम में जिला प्रशासन को सहयोग किया जाएगा, ताकि परस्पर सहयोग से कोरोना नामक इस विपदा से मुकाबला किया जा सके। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि जिस प्रकार देवघर के विभिन्न समाज सेवी व संस्थान आगे आकर कोरोना वारियर्स एवं गरीब, निःसहाय और मजदूर तबके के लोगों की मदद की मदद कर रहे हैं, वह वाकई सराहनीय है।
कोरोना से जंग में आप सभी का सहयोग आपेक्षित- उपायुक्त
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि लॉक डाउन के वजह से बहुत से असहाय, निर्धन एवं गरीब लोग प्रभावित हुए हैं। ऐसे में उनके सहयोग हेतु प्रशासन द्वारा लगातार आवश्यक कार्य किया जा रहें है। इसके अलावा समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों एवं संस्थानों द्वारा भी आगे आकर अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग किये जा रहे हैं।
Read Time:1 Minute, 51 Second