मैत्री इंफ्रास्ट्रक्चर एंड माइनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कोरोना से निपटने हेतू एक लाख मास्क राज्य सरकार को सहयोग किया

Archana

मैत्री इंफ्रास्ट्रक्चर एंड माइनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन टी श्रीनिवास राव ने मुख्यमंत्री से मिलकर कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने हेतू एक लाख वासेबल एंड री-यूज मास्क राज्य सरकार को सहयोग किया

2 0
Read Time:1 Minute, 48 Second

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में मैत्री इंफ्रास्ट्रक्चर एंड माइनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन टी श्रीनिवास राव ने मिलकर कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने हेतू एक लाख वासेबल एंड री-यूज मास्क राज्य सरकार को सहयोग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न संकट की इस घड़ी में सभी लोग एकजुट होकर वैश्विक महामारी में आपसी सहयोग और सद्भाव से अपनी भूमिका निभाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने में स्वयंसेवी संस्थानों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। कोरोना वायरस से इस लड़ाई को हम सब मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे। मौके पर मैत्री इंफ्रास्ट्रक्चर एंड माइनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन टी श्रीनिवास राव ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर मैत्री इंफ्रास्ट्रक्चर एंड माइनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर जी श्रीनिवास राव, प्रोजेक्ट मैनेजर जे सतीश एवं अन्य उपस्थित थे।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सरकार के द्वारा जारी पंजीयन प्रपत्र में 5 लाख 85 हजार मजदूरों ने कराया पंजीकरण

घर पहुंचने की चाहत किस कदर प्रवासी माजदूरों में है उसका अंदाज इससे लगाया जा सकता है कि झारखंड सरकार के द्वारा जारी किए गये पंजीयन प्रपत्र के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों के 5 लाख 85 हजार 338 मजदूरों ने अपना पंजीकरण कराया है।