कांग्रेस छात्र संगठन एन.एस.यू.आयी के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर विरोध किया गया एवं परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन दिया गया। विदित हो कि कोरोनो महामारी के चलते टेक्निकल यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। तीन सूत्री मांगों को लेकर एन.एस यू आयी के पदाधिकारी यूनिवर्सिटी पहुचे। लेकिन यूनिवर्सिटी के कुलपति मौजूद नही थे ।
मांगे इस प्रकार है:
1. सभी सेमेस्टर के छात्र छात्राओं का एक सेमेस्टर का फीस माफ किया जाए।
2. बैकलॉग स्टूडेंट्स सत्र 2014-17,2017-20,2015-18,2016-19 को प्रमोट किया जाए।
3. सभी कॉलजो के होस्टल एवं मेस फीस माफ किया जाए।
विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि सभी मांगो पर जल्द निर्णय लिया जाए अन्यथा NSUI टेक्निकल यूनिवर्सिटी का अपने माध्यम से विरोध प्रदर्शन करेगी एवं मुख्यमंत्री और राजपाल से भी मिल कर बात करेगी एवं छात्रों के परेशानियों से अवगत कराएगी।