कोडरमा प्रखंड के छतरबर पंचायत स्थित क्वारंटाइन सेंटर से एक युवक करीब पांच किलोमीटर दूर झुमरीतिलैया बाजार आकर मोबाइल खरीदा और वापस चला गया। गुरुवार की रात्रि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। युवक के जेब से मोबाइल का बिल देख प्रशासन सकते में आ गया। आनन-फानन में शुक्रवार की झुमरीतिलैया के ऑवरब्रिज के नीचे रांची-पटना रोड स्थित उक्त मोबाइल दुकान को बंद करने का आदेश दिया गया। साथ ही दुकानदार को प्रशासन ने होम क्वॉरंटाइन कर दिया गया है। वहीं अलग-बगल के अन्य दो मोबाइल दुकानदार को भी ऐहतियात के तौर पर बंद करने का निर्देश दिया है। इधर, शहर में इस तरह से खरीदारी के बाद अन्य दुकानों में भी हड़कंप में मच गया है। कोडरमा के सीओ अशोक राम ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में हर तरह की व्यवस्था है। इसके बाद भी कैसे संदिग्ध वहां से निकल गया इसकी जांच की जाएगी। वहीं झुमरीतिलैया नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेस प्रसाद ने बताया कि मोबाइल खरीदने की सूचना के बाद दुकानदार को दुकान बंद रखने का निर्देश दिया गया है। शारीरिक दूरी को लेकर किया जा रहा जागरूक।
कोडरमा: क्वारंटाइन सेंटर से बाजार आकर खरीदा मोबाइल, निकला पॉजिटिव
कोडरमा प्रखंड के छतरबर पंचायत स्थित क्वारंटाइन सेंटर से एक युवक करीब पांच किलोमीटर दूर झुमरीतिलैया बाजार आकर मोबाइल खरीदा और वापस चला गया। गुरुवार की रात्रि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। युवक के जेब से मोबाइल का बिल देख प्रशासन सकते में आ गया।
Read Time:1 Minute, 44 Second