कोडरमा: क्वारंटाइन सेंटर से बाजार आकर खरीदा मोबाइल, निकला पॉजिटिव

admin

कोडरमा प्रखंड के छतरबर पंचायत स्थित क्वारंटाइन सेंटर से एक युवक करीब पांच किलोमीटर दूर झुमरीतिलैया बाजार आकर मोबाइल खरीदा और वापस चला गया। गुरुवार की रात्रि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। युवक के जेब से मोबाइल का बिल देख प्रशासन सकते में आ गया।

2 0
Read Time:1 Minute, 44 Second

कोडरमा प्रखंड के छतरबर पंचायत स्थित क्वारंटाइन सेंटर से एक युवक करीब पांच किलोमीटर दूर झुमरीतिलैया बाजार आकर मोबाइल खरीदा और वापस चला गया। गुरुवार की रात्रि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। युवक के जेब से मोबाइल का बिल देख प्रशासन सकते में आ गया। आनन-फानन में शुक्रवार की झुमरीतिलैया के ऑवरब्रिज के नीचे रांची-पटना रोड स्थित उक्त मोबाइल दुकान को बंद करने का आदेश दिया गया। साथ ही दुकानदार को प्रशासन ने होम क्वॉरंटाइन कर दिया गया है। वहीं अलग-बगल के अन्य दो मोबाइल दुकानदार को भी ऐहतियात के तौर पर बंद करने का निर्देश दिया है। इधर, शहर में इस तरह से खरीदारी के बाद अन्य दुकानों में भी हड़कंप में मच गया है। कोडरमा के सीओ अशोक राम ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में हर तरह की व्यवस्था है। इसके बाद भी कैसे संदिग्ध वहां से निकल गया इसकी जांच की जाएगी। वहीं झुमरीतिलैया नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेस प्रसाद ने बताया कि मोबाइल खरीदने की सूचना के बाद दुकानदार को दुकान बंद रखने का निर्देश दिया गया है। शारीरिक दूरी को लेकर किया जा रहा जागरूक।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कोरोना पर जताया चिंता

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर कहा कि राज्य में एक दिन में अब तक का सर्वाधिक 93 कोरोना संक्रमित का पाया जाना घोर चिंता का विषय है।