वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल मराण्डी ने भारतीय जनता पार्टी झारखण्ड प्रदेश कार्यालय के पण्डित दीनदयाल उपाध्याय सभागार से हटिया विधान सभा के लगभग 15000 लोगो को वर्चुअल रैली के माध्यम से सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष उपलब्धियो भरा रहा है। किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के माध्यम से देश के करोड़ो लोगो को कोरोना महामारी में करोड़ो गरीबो को राहत पहुँचायी जा सकती है। धारा 370 और 35 A को समाप्त करने की हिम्मत किसी दूसरे दल व नेता में नहीं थी। यह मोदी सरकार ने इसे समाप्त कर सिद्ध कर दिया कि दृढ़ इच्छा शक्ति व साफ नियत से ही सही विकास हो सकता है। सबका साथ सबका विकास में ही सभी लोगो का हित छिपा है। बिना किसी की भावना को ठेस पहुँचाये राम मन्दिर बनाने का मार्ग प्रसस्त कर मोदी सरकार ने करोड़ो देशवासियो की स्मिता को सम्मान दिया है। तीन तलाक का कलंक मिटाकर मोदी सरकार ने उन माताओ बहनो को सम्मान दिया जो एक जाति विशेष से जुड़े है।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिये बीस लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज देकर देशवासियो के आंसू पोछने का कार्य पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने किया है। कोरोना महामारी में भारतीय जनता पार्टी झारखण्ड प्रदेश में अब तक 12.74 लाख लोगों को मोदी आहार, 27.21 लोगो को पका भोजन व मोदी आहार, पी एम रिलीफ फण्ड में 42580 कार्यकर्ताओ ने अपना सहयोग राशि जमा किया, 53400 लोगो द्वारा सेवा कार्य चलाया गया, कैरोनटिन सेंटर में 1.36 लाख लोगो को भोजन कराया गया, राष्ट्रीय राजमार्गो में 4.21 लाख लोगों को भोजन कराया गया, 30 हजार प्रवासी मजदूरो व कामगारो को हवाई चप्पल बांटा गया। अगले कुछ दिनो में अपने प्रदेश के 35 लाख घरो तक प्रधानमंत्री जी का पत्र पहुँचाने का संकल्प पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा लिया गया है।