22 जून 2020 को आ सकती है कोई अहम फैसला
आज मुकेश कुमार केस संबंधित सुनवाई माननीय उच्च न्यायालय झारखंड में श्रीमान जज संजय द्विवेदी जी के बेंच में हुई। मुकेश कुमार जी के वकील श्री शुभाशीष सोरेन ने बहुत ही दमदार तरीके से अपने पक्ष को रखा कोर्ट ने भी सकारात्मक रुख दिखाया पर जेपीएससी के वकील श्री संजय पीपरवाल जी ने आपत्ति दर्ज कराई है कि उनको अभी तक केस की कॉपी ही नहीं मिली है।( यह सिर्फ बहानेबाजी है क्योंकि सारी फाइलिंग ऑनलाइन हो रही है) फिर शुभाशीष सोरेन ने कोर्ट से यह आग्रह किया कि मुकेश कुमार वाद जो सोमवार 22 जून 2020 को पहले से निर्धारित राहुल कुमार केस के साथ जोड़ दिया जाए जिसको कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।
अब अगली सुनवाई 22 जून 2020 सोमवार को होगी राहुल कुमार के केस के साथ सुनवाई होगी, आज इस केस में कोई फैसला नहीं हो सका। विदित हो कि छ्ठी JPSC के मामले में अभी तक कुल 30 से ऊपर केस हो चुका है। इसमें से राहुल कुमार वाद सबसे पुराना और महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है। यह जानकारी JPSC अभ्यर्थी अनिल पन्ना, राज कुमार मिंज और शशि पन्ना ने दिया है।