झारखंड अभिभावक संघ ने तीन जुलाई से हंगर स्ट्राइक का किया ऐलान

admin

झारखंड अभिभावक संघ ने नो स्कूल नो फ़ीस के मुद्दे को लेकर राज्यस्तरीय चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया है। शिक्षा मंत्री के मौखिक आदेश के बावजूद निज़ी स्कूलों द्वारा मनमाने फ़ीस वसूली और अभिभावकों के आर्थिक दोहन नीति से नाराज़ …

2 0
Read Time:2 Minute, 21 Second

झारखंड अभिभावक संघ ने नो स्कूल नो फ़ीस के मुद्दे को लेकर राज्यस्तरीय चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया है। शिक्षा मंत्री के मौखिक आदेश के बावजूद निज़ी स्कूलों द्वारा मनमाने फ़ीस वसूली और अभिभावकों के आर्थिक दोहन नीति से नाराज़ झारखंड अभिभावक संघ ने बुधवार को रांची में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह ऐलान किया। इसके अलावे संघ की प्रदेश कमिटी का विस्तार करते हुए 16 जिलाध्यक्षों का मनोनयन भी किया गया।

मनोनीत पदाधिकारियों का कार्यकाल दो वर्षों का होगा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि शिक्षा मंत्री के मौखिक आदेश को निज़ी स्कूलों ने अनसुना कर दिया। लिखित अधिसूचना और आदेश जारी करने में सरकार के स्तर से हो रही देरी का लाभ निज़ी स्कूल प्रबंधन अभिभावकों का वित्तीय शोषण कर अर्जित कर रहे हैं। ऐसे में झारखंड सरकार और शिक्षा मंत्री के ध्यानार्षण के निमित्त झारखंड अभिभावक संघ चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य है।

उन्होंने बताया कि 26 जून से 30 जून तक सरकार के ध्यानार्षण के लिए राज्यव्यापी कार्यक्रम घोषित किये गये हैं। 30 जून तक शिक्षा मंत्री के स्तर से स्कूल फ़ीस को लेकर अभिभावकों को राहत नहीं मिलने की स्थिति में तीन जुलाई से संघ ने हंगर स्ट्राइक का ऐलान किया है। इस दौरान गूगल मीट के जरिये देश के अन्य प्रदेशों से भी कई अभिभावक संघ के प्रतिनिधियों ने भी प्रेस-कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया और तीन जुलाई से हंगर स्ट्राईक पर एकमत होकर ऐलान किया।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देश की राजधानी में पहली बार पेट्रोल से ज्यादा महँगा हुआ डीजल

तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को दिल्ली में डीजल के दाम में 48 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया, इसके बाद डीजल सुबह से 79.88 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.76 रुपये पर टिकी रही लेकिन