तीसरी सोमवारी पर देवघर के बाबा धाम में कांवरियों का भारी सैलाब उमड़ पड़ा है। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसमें एटीएस, सीआरपीएफ, एनडीआरएफ और झारखंड पुलिस के जवान एवं अधिकारी तैनात हैं। कांवरिया रूट लाइन में भीड़ इतनी अधिक है कि कतारों को व्यवस्थित करने में काफी कठिनाई हो रही है, और कतारें 4-5 लाइनों में चल रही हैं।
150 किलो का कांवर लेकर पहुंचे बंगाल के शिवभक्त
पश्चिम बंगाल से आए शिवभक्तों का एक जत्था 150 किलो का कांवर लेकर देवघर पहुंचा है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह जत्था कोलकाता के पास स्थित बेलूड़ से आया है।
देवघर में कांवरियों का लगातार उमड़ रहा हुजूम
श्रावणी मेला की तीसरी सोमवारी को सुबह से ही कांवरियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। अब तक 2.5 लाख से अधिक कांवरिये बाबा धाम पहुंच चुके हैं, और 8 से 10 किलोमीटर लंबी कतारें लग गई हैं। सुबह 4:00 बजे से ही आम भक्तों ने जलार्पण शुरू कर दिया। हनुमान टिकरी में कतार में खड़े दो कांवरियों के ग्रुप के बीच अचानक मारपीट हो गई, जिसे मौके पर तैनात जवानों ने तुरंत शांत करा दिया।
कांवरियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रूट लाइन में हर जगह पुलिस बल तैनात किए गए हैं। सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर आए कांवरिये उत्साह के साथ बाबा के जयकारे लगाते हुए जल अर्पित कर रहे हैं। महिलाएं भी समूह में बाबा के गीत गा रही हैं, जिससे रूटलाइन का माहौल मंत्रमुग्ध हो गया है। देवघर में पिछले दो दिनों की बारिश के बाद मौसम भी खुशनुमा हो गया है, और पुलिस के जवान वाहन नियंत्रण के लिए पूरी मुस्तैदी से जुटे हुए हैं।