राजधानी रांची के झारखंड मुक्ति मोर्चा कैंप कार्यालय में पार्टी के केंद्रीय महासचिव वरिष्ठ प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य के द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया गया एवं इस संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से झारखंड राज्य में आए झारखंड विधानसभा चुनाव के अप्रत्याशित परिणाम जो की इंडिया गठबंधन के पक्ष में रही इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में घुसपैठ को लेकर जो दबदबा बनाना चाह रही थी उसे झारखंड वासियों ने सिरे से नकार दिया, वही सदन के चल रहे सत्र में परिसीमन को लेकर कहा कि कहीं ना कहीं साजिश के तहत इस पर भी प्रहार ना हो जाए । वही पार्टी केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि यदि चंपई सोरेन पहल के साथ यदि झारखंड मुक्ति मोर्चा में वापसी के लिए आवेदन करेंगे तो पार्टी पर निश्चित रूप से विचार करेगी ।
सुप्रियो भट्टाचार्य के द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया गया ।
Read Time:1 Minute, 21 Second