Read Time:52 Second
राजधानी रांची के हरमू स्थित पटेल भवन में झारखण्ड राज्य आजीविका HGM कर्मचारी संघ का राज्य सम्मेलन आयोजित किया गय| एवं इस सम्मेलन में जेएसएलपीएल के द्वारा निर्गत किए गए पत्रांक 892 जिसमें कहां गया है कि HGM कर्मचारी 31 मई 2025 के बाद कार्य विमुख रहेंगे इसी के विरोध में अगली रूपरेखा को लेकर यह सम्मेलन आयोजित की गई| सम्मेलन में उपस्थित बैनर के महामंत्री ने कहा कि जेएसएलपीएल के द्वारा निर्गत पत्र संख्या 892 को निरस्त किया जाए एवं HGM गर्मियों को स्थाई समायोजन किया जाए|