Read Time:41 Second
आज दिनांक 18-01-2025 को BNR चाणक्य, रांची में माननीय वित्त मंत्री, श्री राधा कृष्ण किशोर जी राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति-झारखण्ड की 89वीं त्रैमासिक बैठक में उपस्थित रहेंगे। उक्त बैठक में राज्य के बैंकों की सितंबर 2024 तिमाही में विभिन्न क्षेत्रों में किए गए प्रदर्शनों पर विस्तृत परिचर्चा प्रस्तावित है।
इस अवसर पर आप सभी प्रेस/मीडिया के प्रतिनिधि सादर आमंत्रित हैं।