राजधानी रांची स्थित झारखंड विधानसभा में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो की अध्यक्षता में नवगठित नई कमेटी की बैठक आहुत | इस बैठक में झारखंड विधानसभा से जुड़े विशेषाधिकार समिति, प्राक्कलन समिति, लोक लेखा समिति, याचिका समिति एवं अन्य समितियां के सभापति की उपस्थिति रही | साथ ही बैठक में मुख्य सचिव सहित तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहे | बैठक के बाद झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा गठन होने के बाद हमेशा की तरह नई समितियों का गठन किया जाता है | पच्चीस समिति का गठन किया गया है| सभी समितियों के सभापति के साथ हमलोग ने बैठक करके सभी सभापतियों को निर्देश दिया गया है कि वह विधानसभा के नियम को समझें लोकतंत्र में किसी भी सदन की कमेटी का बहुत बड़ा महत्व होता है| जब सदन नहीं चलता है तो कमेटी ही काम करती है| ऐसे में सभी कमेटियों की एक अपनी जिम्मेदारी है जबकि सभापतियों को भी एक बड़ी जिम्मेदारी होती है|
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो की अध्यक्षता में नवगठित नई कमेटी की बैठक आहुत

Read Time:1 Minute, 25 Second