झारखंड मंत्रालय में आयोजित अबुआ बजट संगोष्ठी के कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड मंत्रालय में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा यह संगोष्ठी बजट की तैयारी को लेकर विगत कई दिनों से चल रही थी और आज इस बजट संगोष्ठी पर चर्चा का समापन था, इस संगोष्ठी पर बजट के ऊपर एक से बढ़कर एक अच्छे सुझाव सुनने को मिला है | जितने दिन कार्यशाला चली है उतने दिन के सभी दस्तावेजों को एकत्रित कर मैंने सचिव का आदेश दिया है और उसे पर अध्ययन होगा और मुझे लगता है कि इस बार का बजट झारखंड राज्य के लिए बहुत खास होने जा रहा | वहीं आगामी पेश होने वाले केंद्र के बजट को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड पिछड़े राज्यों में से एक है और केंद्र गार्जियन के रूप में है तो झारखंड पर उन्हें विशेष ध्यान देना चाहिए |
झारखंड मंत्रालय में आयोजित अबुआ बजट संगोष्ठी के कार्यक्रम के समाप्त

Read Time:1 Minute, 23 Second