Read Time:1 Minute, 21 Second
विगत बुधवार को सुबह 9:00 के करीब nh 75 मुरगु नदी पर निर्माणाधीन पूल के समीप बने डायवर्सन के पास सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड के दो विद्यार्थियों को कोयला लदे ट्रक ने रौद दिया | बाइक सवार दोनों छात्र और छात्राओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई | इस घटना से आहत छात्र-छात्राओं के द्वारा घटनास्थल के पास nh 75 को घंटो जाम कर दिया | यह जाम की स्थिति छात्र-छात्राओं के द्वारा बुधवार देर शाम तक जारी रही | प्रशासनिक पदाधिकारी सहित स्थानीय नेता के द्वारा विद्यार्थियों को समझने का प्रयास किया जाता रहा परंतु विद्यार्थी प्रशासनिक सार्थक पहल की मांग को लेकर सड़क पर कैंडल जलाकर विरोध प्रदर्शन जारी रखे हुए थे | वहीं देर रात प्रशासन के द्वारा हल्की लाठी का प्रयोग कर विद्यार्थियों के सड़क जाम को हटाया गया |