सुप्रियो भट्टाचार्य ने अलग-अलग मुद्दों पर भाजपा पर जमकर हमला बोला

editor_jharkhand
0 0
Read Time:2 Minute, 19 Second

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने अलग-अलग मुद्दों पर भाजपा पर जमकर हमला बोला। हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि रॉयल्टी के 1 लाख 36 हजार करोड रुपए बकाया को भाजपा सरकार द्वारा लगातार नकारा गया है वही झारखंड दौरे पर आए केंद्रीय कोयला मंत्री ने स्वीकार किया है कि झारखंड का रॉयल्टी बकाया है। सुप्रिया भट्टाचार्य ने कहा कि कोयला मंत्री ने भी माना है कि रॉयल्टी के मुद्दे पर एक कमेटी को बनाया गया है। रांची में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाए जाने के श्रेय लेने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि सीसीएल का कार्य क्षेत्र झारखंड में, जमीन झारखंड की ऐसे में सीएसआर फंड के तहत बनाए जाने वाले अस्पताल का श्रेय केंद्रीय मंत्री और केंद्र सरकार किसी लिहाज से ले रही है। रघुवर दास के भारतीय जनता पार्टी में दोबारा शामिल होने पर भी सुप्रियो भट्टाचार्य ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में अब पांच-पांच पूर्व मुख्यमंत्री हो गए हैं। रघुवर दास खुद कोल्हान क्षेत्र से आते हैं वही कोल्हान के बाकी तीन पूर्व मुख्यमंत्री मंच से नदारत दिखे। उन्होंने कहा कि मंच पर मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के चेहरे पर भी मायूसी देखी गई।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राधाकृष्ण किशोर और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, श्री कड़िया मुंडा जी से मिलने मेडिका अस्पताल पहुंचे

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, श्री कड़िया मुंडा जी से मिलने मेडिका अस्पताल पहुंचे। आज दिनांक […]